देश

छोटा, पोर्टेबल और टिकाऊ Adhaar चाहिए? 50 रुपये में मिलेगा ATM जैसा आधार कार्ड, इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई

भारत में इस समय आधार कार्ड (Adhaar Card)सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेजों (Important document) में से एक है. चाहे कोई सरकारी काम हो या प्राइवेट काम, हर जगह पहचान और अड्रेस के लिए आधार कार्ड दिखाना जैसे जरूरी हो गया है. आजकल बैंक का काम हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, आधार लगाना जरूरी है, नहीं तो आपको मुश्किलें हो सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आपके पास हर समय आधार कार्ड मौजूद हो. अधिकतर लोगों के पास जो आधार कार्ड है वह कगज के टुकड़े पर एक कलर प्रिंट आउट ही होता है. हालांकि, अब आधार कार्ड बिल्कुल नए रूप में आएगा. जो कि बेहद छोटा, पोर्टेबल और अधिक टिकाऊ होगा.

जानें, क्या कहा UIDAI ने?

अगर आप ATM की तरह दिखने वाले आधार कार्ड चाहते हैं तो UIDAI के पास अप्लाई कर सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की नई अधिसूचना के अनुसार, नए आधार कार्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड के रूप में रि-प्रिटेंड किए जाएंगे. जो कि ATM कार्ड की तरह दिखेगा और इसे आप हर समय वॉलेट में रख सकेंगे.

घर बैठे करें ऑनलाइन ऑर्डर 

दरअसल साधारण आधार कार्ड के भीगने, फटने और धुल जाने का डर रहता है. ऐसे में आप पीवीसी कार्ड पर प्रिंट हुआ आधार कार्ड भी मंगा सकते हैं. खास बात है कि यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं. इतना ही नहीं, यह स्पीड पोस्ट के जरिए सीधा आपके घर डिलीवर हो जाएगा. आधार पीवीसी कार्ड में होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी होते हैं. इसमें क्यूआर कोड के जरिए तुरंत ऑफलाइन वेरिफिकेशन हो जाता है. इस कार्ड के लिए आपको सिर्फ 50 रुपये शुल्क देना होगा.

आधार PVC कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई?

1. इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in/my-aadhaar/get-aadhaar.html) पर जाना होगा.

2. अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाएं और ‘Order Aadhaar PVC Card’ ऑप्शन पर क्लिक करें.

3. अब आपको 12 डिजिट का आधार नंबर और Securuty Code डालना होगा.

4. अब Send OTP ऑप्शन पर क्विल करें.

5. अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें.

6. अब आपसे डीटेल्स चेक करना होगा. सब सही होने पर Payment करने होगा.

7. आप यूपीआई, नेट बैकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

8. पेमेंट होने के बाद आपको स्लिप मिल जाएगी. कार्ड कुछ दिन में स्पीड पोस्ट के जरिए आ जाएगा.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com