पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन (Pakistan Super League-6) के बाकी बचे मुकाबले यूएई में होना मुश्किल दिख रहा है. क्योंकि वहां की सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए कई देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश शामिल हैं. ये प्रतिबंध बुधवार से लागू हो जाएंगे. पीएसएल-6 को कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद 4 मार्च को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बीते कुछ दिनों से अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ बातचीत कर रहा था. ताकि एक जून से दुबई और अबू धाबी में पीएसएल के छठे सीजन के बाकी बचे 20 मैच को आयोजित करने के लिए यूएई सरकार से मंजूरी ली जा सके.
इस मामले से जुड़े सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दोनों देशों में ईद की छुट्टियों के कारण पीसीबी अगले 24 घंटों में चीजों को अंतिम रूप देने की उम्मीद कर रहा था. लेकिन अब यूएई सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध के बाद पीसीबी के पास बाकी मैच कराची में कराने का विकल्प ही बचा है. हालांकि, पीसीबी कराची या पाकिस्तान के किसी अन्य शहर में मैच कराने को लेकर इच्छुक नहीं है. क्योंकि उसका पिछला अनुभव अच्छा नहीं रहा है. मार्च में ही खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स के संक्रमित होने के बाद लीग को टालना पड़ा था.
श्रीलंका में ही पीएसएल-6 के बचे मैच कराए जा सकते हैं
पीसीबी के एक अधिकारी ने यह भी कहा है कि देश में कोरोना के हालात पर नजर रखने वाले नेशनल कमांड और ऑपरेशंस अथॉरिटी ने भी बोर्ड को कराची में पीएसएल के मैच नहीं कराने की सलाह दी है. यूएई के अलावा पाकिस्तान के पास श्रीलंका में भी मैच कराने का विकल्प है. लेकिन उसके लिए भी पाकिस्तान सरकार की मंजूरी के साथ कई और दूसरे इंतजाम करने होंगे.
मियांदाद ने भी पीसीबी को फिलहाल मैच न कराने की सलाह दी
इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भी पीसीबी को कोरोना से पैदा हुए संकट के बीच पीएसएल के बाकी बचे मैच न कराने की सलाह दी है. उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से चर्चा में कहा कि मुझे नहीं लगता है कि ये क्रिकेट खेलने के लिए सही वक्त है. फिलहाल, हमारा पूरा ध्यान कोरोना वायरस से लोगों की जान बचाने पर है. मियांदाद ने पीएसएल मैच को यूएई में स्थानांतरित करने के बारे में सोचने के लिए भी पीसीबी की आलोचना की.