एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग (Health Department) लोगों की स्वस्थ करने अपनी पुरजोर कोशिश कर रहा है, वहीं ब्लड बैंक के एंबुलेंस कर्मी (Ambulance) मरीज को कहीं पर भी फेंक कर भागने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो (Viral Video) में ब्लड बैंक के एम्बुलेंस कर्मी का अमानवीय व्यवहार सामने आया है. वायरल वीडियो में एंबुलेंस कर्मी महिला को एंबुलेंस से फेंककर भागते हुए दिख रहा है. मौके पर मौजूद कस्बावासियों के विरोध करने पर वापस एम्बुलेंस में महिला को लादा गया.
इस पूरी घटना का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो आज ही का बताया ज रहा है. सदर थाना क्षेत्र के मालगोदाम का ये वायरल वीडियो बताया जा रहा है.
उधर मामले में वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान ले लिया है. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है, रोज जिला अस्पताल के सामने बैठी रहती थी.