पंजाब स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड (Punjab State Cooperative Bank Limited) की ओर से निकाली गई सीनियर मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में सात दिन शेष बचे हैं. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह पीएससीबीएल अधिकारिक वेबसाइट pscb.in के जरिए अभी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पीएससीबीएल की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी
किया जा सकता हैं. जारी नोटिफिकेशन के विभिन्न पदों के कुल 856 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
इन पदों पर होगी भर्तियां
मैनेजर – 60 पद
सीनियर मैनेजर – 40 पद
स्टेनो टाइपिस्ट – 10 पद
क्लर्क कम डाटा ऑपरेटर- 739 पद
आईटी ऑफिसर – 7 पद
शैक्षणिक योग्यता
सीनियर मैनेजर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. वहीं मैनेजर पद के लिए अभ्यर्थी के पास पीजी की डिग्री होनी चाहिए. आईटी ऑफिसर पद के लिए एमसीए की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष. वहीं एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट के अनुसार किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए 1400 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है. वहीं एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपए आवेदन फीस देना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 20 मई 2021
अधिकारिक वेबसाइट – pscb.in