कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी सरकारी विभाग तैयारियां कर रहे हैं. इसी अभियान के तहत बड़े पैमाने पर हेल्थ स्टाफ की भर्तियां हो रही हैं. जिसमें स्टाफ नर्स से लेकर सीनियर रेजिडेंट तक के पद शामिल हैं. इसी क्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम, फरीदाबाद ने भी ईएसआईसी अस्पताल, हरियाणा में सीनियर रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट अगेंस्ट जीडीएमओ पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत 101 रिक्त पद भरे जाने हैं. इन पदों पर चयन बिना परीक्षा के सीधे होगा. अभ्यर्थियों को सिर्फ इंटरव्यू देना होगा. इंटरव्यू 24 मई 2021 को होगा. अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, एनएच-33, एनआईटी, फरीदाबाद में उपस्थित होना होगा.
वैकेंसी का विवरण
सीनियर रेजिडेंट- 71
सीनियर रेजिडेंट अगेंस्ट जीडीएमओ 30
वॉक-इन इंटरव्यू- 24 मई 2021 को सुबह नौ बजे ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, एनएच-33, एनआईटी, फरीदाबाद
इतना मिलेगा वेतन
सीनियर रेजिडेंट- 67700 रुपये
सीनियर रेजिडेंट अगेंस्ट जीडीएमओ- 101000 रुपये
शैक्षिक योग्यता- संबंधित विषय के स्पेसेलिटी में पीजी डिग्री या डिप्लोमा. साथ ही सीनियर रेजिडेंट के रूप में तीन साल का टेन्योर पूरा किया हो.
आयु सीमा- इंटरव्यू की तिथि के दिन तक अभ्यर्थी की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चेन्नई में सीनियर रेजिडेंट की भर्ती
हरियाणा के अलावा चेन्नई में भी कर्मचारी राज्य बीमा निगम सीनियर रेजिडेंट की भर्तियां कर रहा है. इसके तहत कुल 53 सीनियर रेजिडेंट्स की भर्ती होनी है. यह भर्ती ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, केके नगर, चेन्नई के लिए हो रही है. अभ्यर्थियों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. वॉक-इन इंटरव्यू 19, 20, 21 और 22 मई 2021 को सुबह नौ बजे से होगा.
आयु सीमा- उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
सैलरी-
सीनियर रेजिडेंट (तीन साल)- 67,700/
सीनियर रेजिडेंट (एक साल) 101000 रुपये