भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भले ही खिताब की जंग भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो, मगर इस चैंपियनशिप में बाजी तो पहले ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार गए.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 4 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों का ही कब्जा है. 5वे स्थान पर भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे हैं. रहाणे ने अभी तक 1 हजार 95 रन बनाए हैं..
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं. उन्होंने इस चैंपियनशिप में 1675 रन बनाए.
दूसरे नंबर पर 1660 रनों के साथ इंग्लैंड के जो रूट हैं.
तीसरे स्थान पर 1341 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं
1334 रन के साथ इंग्लिश स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चौथे नंबर पर हैं..