भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार दिन रात का टेस्ट खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCC) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. जय शाह ने ट्विटर पर कहा कि यह महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की भारत की रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने ट्वीट किया, ”महिला क्रिकेट के लिए अपनी प्रतिबद्धता को आगे ले जाते हुए मुझे यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में दिन-रात का टेस्ट खेलेगी.”
भारतीय महिला टीम 16 जून से इंग्लैंड (India W vs EnglanW) में टेस्ट खेलेगी, जो सात साल में उसका पहला टेस्ट होगा. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट के साथ में वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India W vs Australia W) सीरीज 19 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी.
दौरे के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है, जिसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साझा किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार 2006 में टेस्ट खेला था. महिला क्रिकेट में अभी तक दिन-रात का एकमात्र टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच नवंबर 2017 में सिडनी में खेला गया है, जो ड्रॉ रहा था.
कॉमनवेल्थ बैंक वीमेन सीरीज ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
19 सितंबर- पहला वनडे – नार्थ सिडनी ओवल (डे-नाइट मैच)
22 सितंबर- दूसरा वनडे – जंक्शन ओवल
24 सितंबर- तीसरा वनडे- जंक्शन ओवल
30 सितंबर से 3 अक्टूबर – टेस्ट मैच- वाका मैदान (डे-नाइट)
7 अक्टूबर- पहला टी20 – नार्थ सिडनी ओवल
9 अक्टूबर- दूसरा टी20 – नार्थ सिडनी ओवल
11 अक्टूबर- तीसरा टी20 – नार्थ सिडनी ओवल