मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज, भीषण गर्मी के बीच बरसात के बाद लोगों को काफी राहत

भोपाल
मध्य प्रदेश में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भीषण गर्मी के बीच बरसात के बाद लोगों को काफी राहत मिली। भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, गुना, शिवपुर आदि में लोगों ने राहत की सांस ली। एमपी मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 14 अप्रैल से करीब-करीब दो दर्जन जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। उसके बार फिर से मौसम करवट लेगा। मध्य प्रदेश के कई जिलों में 16 अप्रैल से तापमान में इजाफा होगा। इसी के साथ ही मौसम विभाग की ओर से हीट वेव पर अलर्ट भी जारी किया है।

मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पिछले दो दिनों से बारिश हुई थी। एमपी की राजधानी में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे लेकिन दोपहर को धूप खिल गई थी। जबकि, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा,सीधी, विदिशा, डिंडौरी, बालाघाट, देवास, सीहोर, रायसेन, सागर, आदि में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश के बाद कई शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत भी मिली।

मध्य प्रदेश में 14 अप्रैल को मौसम पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा। 14 अप्रैल से अगले एक-दो दिन तक कई शहरों में बारिश होगी। मौसम विभाग की बात मानें तो जबलपुर, मैहर, शहडोल, मुरैना, रीवा, दमोह, अनूपपुर, भिंड, मऊगंज, ग्वालियर,बालाघाट, आदि में गरज-चमक के साथ बरसात का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ ही बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी किया है।

16 अप्रैल से चलेगी लू, अलर्ट भी जारी
मौसम विभाग की बात मानें तो अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर चलने के बाद एक बार फिर मौसम करवट लेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का दौर खत्म होने के बाद तापमान में इजाफा होगा। कई शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा। मौसम विभाग की ओर से 16 अप्रैल से लू चलने का भी अलर्ट जारी किया है।

Tags

About the author

Satyam Tiwari

RO No. 13169/ 31

RO No. 13098/ 20

4
2
5
3
6

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com