नर्स बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मध्य प्रदेश में शानदार मौका है. यहां ग्वालियर स्थित गजराराजा मेडिकल कॉलेज ने जयारोग्य चिकित्सालय समूह एवं सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के 26 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. जीएमआरसी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन मध्य प्रदेश सरकार के ऑनलाइन पोर्टल mponline.gov.in पर जाकर करने हैं. आवेदन की लास्ट डेट 27 मई 2021 है. विज्ञापन के अनुसार स्टाफ नर्स के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जयारोग्य चिकित्सालय समूह एवं सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ग्वालियर में संविदा स्टाफ नर्सों
के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से किए जाने हेतु मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय/मान्यता प्राप्त नर्सिंग महाविद्यालयों/स्कूल एवं अन्य संस्थाओं से बीएससी नर्सिंग/जीएनएम उत्तीर्ण उम्मीदवारों से निर्धारित शर्तों के अधीन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि अभ्यर्थी का मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन जरूरी है.
स्टाफ नर्स के लिए आवश्यक योग्यता-
-अभ्यर्थी का बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.
-बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग और ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान में प्रशिक्षित.
– मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसलि से रजिस्ट्रेशन
आवेदन शुल्क-
अनारक्षित वर्ग- 500 रुपये
आरक्षित वर्ग- 250 रुपये
वेतनमान एवं अन्य भत्ते
-स्टाफ नर्स की नियुक्ति पहले तीन महीने तक के लिए निश्चित वेतन 10 हजार रुपये महीने पर की जाएगी. तीन महीने बाद टेस्ट होगा. इसमें पास होने पर स्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. निर्धारित वेटेज के अनुसार 100 अंकों में से मेरिट बनेगी.