ताऊ ते तूफान के बाद अब चक्रवाती तूफान यास (YAAS) का खतरा मंडराने लगा है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल छत्तीसगढ़ पर इसके असर को लेकर मौसम विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। मगर इसका असर ट्रेनों के आवाजाही पर पड़ा है। चक्रवाती तूफान यास के शनिवार को बंगाल और ओडिशा के तट से गुजरने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि बढ़ेगी गर्मी, आज बारिश भी मुमकिन
मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। यहीं से एक द्रोणिका तटीय कर्नाटक तक 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर है। एक द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल से दक्षिण ओडिशा के 0.9 किलोमीटर ऊंचाई ताकि स्थित है।
प्रदेश में शनिवार को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और कुछ जगहों पर अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अगले 4 दिनों में 3 से 5 डिग्री अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। जिन हिस्सों पर बारिश के आसर हैं, उनमें रायगढ़, महासमुंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर के इलाके शामिल हैं।