वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने स्टाफ नर्स (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 13 मई से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स 27 मई तक इन पदों के लिए ईमेल के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
पदों की संख्या- 56 पद
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 12वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से ‘ए’ ग्रेड नर्सिंग डिप्लोमा / सर्टिफिकेट (3 वर्ष का कोर्स) होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
सैलरी
सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 31,852.56 रुपए सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे।
जरूरी तारीखें-
- आवेदन शुरू होने की तारीख-13 मई
- आवेदन की आखिरी तारीख- 27 मई
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद 100 अंकों की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में एप्लीकेशन फॉर्म भर कर recruitmentir.wcl@coalindia.com/ पर भेज सकते हैं।खबरें और भी हैं…