जब कोई बैंक दिवालिया हो जाता है, तो जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है. 4 फरवरी, 2020 से डीआईसीजीसी (DICGC) के तहत इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, 4.8 करोड़ खातों में जमा रकम अब भी सुरक्षित नहीं है. दरअसल, आरबीआई की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 तक 252.6 करोड़ खातों में से 247.8 करोड़ का ही इंश्योरेंस है. यानी 4.8 करोड़ खातों की रकम डीआईसीजीसी के तहत बीमित नहीं है यानी इन खातों में
जमा रकम बैंक के डूबने से डूब सकती है.
बैंकों में जमा की गई राशि का लगभग 49.1% का नहीं है बीमा
रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2021 के अंत तक कुल बीमित जमा राशि 76,21,258 करोड़ रुपये थी. यह 1,49,67,776 रुपये के आकलन योग्य जमा (Assessable Deposits) का केवल 50.9 फीसदी है. इसका मतलब यह है कि बैंकों में जमा की गई राशि का लगभग 49.1 फीसदी डीआईसीजीसी कवर में नहीं है.
क्यों नहीं सुरक्षित है 4.8 करोड़ खातों की रकम
डीआईसीजीसी कवर सभी बैंकों के लिए उपलब्ध है, उन्हें इस सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है और इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना होगा. आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों का डीआईसीजीसी के साथ पंजीकृत नहीं होना या प्रीमियम का भुगतान नहीं करना जमा को कवर नहीं करने का मुख्य कारण है.
इन अकाउंट्स पर मिलते हैं डीआईसीजीसी इंश्योरेंस कवर
डीआईसीजीसी द्वारा दिया जाने वाला बीमा कवर सेविंग अकाउंट्स, एफडी, करंट आकाउंट्स, आरडी आजि जैसे डिपॉजिट पर काम करता है. हालांकि, कुछ डिपॉजिट हैं जिन्हें बाहर रखा गया है जैसे कि विदेशी सरकारों, केंद्र/राज्य सरकारों की जमा राशि, राज्य सहकारी बैंक के साथ राज्य भूमि विकास बैंक, इंटर बैंक जमा आदि.
डिपॉजिट इंश्योरेंस कैसे काम करता है?
डीआईसीजीसी के गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंक के लाइसेंस रद्द की तारीख या मर्जर या पुनर्निर्माण के दिन बैंक में प्रत्येक जमाकर्ता को उसके पास मूलधन और ब्याज की राशि के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये तक का बीमा किया जाता है. इसका मतलब यह है कि एक ही बैंक में आपके सभी अकाउंट्स को मिलाकर कितना ही पैसा जमा क्यों न हो, आपको केवल 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इस राशि में मूलधन और ब्याज की राशि दोनों शामिल हैं. बैंक के विफल होने पर अगर आपकी मूल राशि 5 लाख रुपये है, तो आपको केवल यह राशि वापस मिलेगी और ब्याज नहीं.