उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) स्वास्थ्य विभाग में बड़ी भर्ती शुरू कर रहा है. आयोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत विशेषज्ञों के 16 प्रकार के पदों पर 3,620 रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा. आयोग ने इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग की वेबसाइट पर आज यानी 28 मई को भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा. इसी के साथ आनलाइन आवेदन भी शुरू हो जाएंगे. अभ्यर्थी आवेदन 26 जून तक सबमिट कर सकेंगे. जबकि फीस 25 जून तक जमा की जा सकेगी. अभ्यर्थी भर्ती संबंधित जानकारी आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर देख सकते हैं.
कोरोना संक्रमण की वजह से यूपीपीएससी की समस्त गतिविधियां रुक गई थी. अप्रैल से लेकर जून तक की परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं. इससे प्रतियोगी निराश थे. वहीं, कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा भी जताया जा रहा है. चिकित्सकों की भर्ती होने से तीसरी लहर से निपटने में सहूलियत मिलेगी. प्रतियोगियों को आपदा में रोजगार का बड़ा अवसर मिला है. आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि भर्ती के नियम, शर्तें व अर्हता की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर जारी होने वाले विज्ञापन से मिलेंगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने 18 मई को पदभार ग्रहण किया था. उसी समय उन्होंने जल्द भर्ती निकालने व समस्त कार्य पारदर्शी तरीके से करने का संकेत दिया था. उनके नौ दिन बाद यह भर्ती निकाली गई है.
इन पदों पर होगी भर्ती
लोक सेवा आयोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत चिकित्साधिकारी ग्रेड-दो, गायनकोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, पीडियाट्रिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलाजिस्ट, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, आफ्थलमोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिशियन, ईएनटी स्पेशियलिस्ट, डर्मेटोलाजिस्ट, साइकियाट्रिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, फारेंसिक स्पेशलिस्ट, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती होगी.