उत्तर प्रदेश में पांचवीं और 12वीं पास के लिए आंगनवाड़ी के पदों पर नौकरी का शानदार मौका है. यूपी के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने विभिन्न जिलों के लिए आंगनवाड़ी सेविका और मिनी आंगनवाड़ी सहायिका पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 06 जून तक बढ़ा दी गई है. जो इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं वे बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की वेबसाइट balvikasup.gov.in पर जाकर फटाफट आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 53000 रिक्त पदों को भरा जा रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के विभिन्न जिलों में तीन रेणियों के तहत आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, फैजाबाद, फिरोजाबाद, हाथरस, मऊ और सहारनपुर जिलों में रिक्त पद भरे जाएंगे. इसमें से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के लिए 6 जून, 2021 और शामली के लिए 11 जून तक अप्लाई कर सकते है. बता दें कि यूपी में आंगनवाड़ी भर्ती करीब 10 साल बाद हो रही है. भर्ती की पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में 45 दिन से ज्यादा समय नहीं लेने के निर्देश दिए गए हैं.
कुशीनगर जिले में आवेदन की अंतिम तिथि- 06 जूनशामली जिले में आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून
बिजनौर जिले में आवेदन की अंतिम तिथि- 12 जून
शैक्षिक योग्यता-
आंगनवाड़ी सेविका और मिनी आंगनवाड़ी सेविका- अभ्यर्थी को 12वीं पास होना चाहिए.
आंगनवाड़ी सहायिका- अभ्यर्थी को पांचवीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए.