भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मुकाबले यूएई में आयोजित करेगा. बीसीसीआई आईपीएल के बचे मैचों को सितंबर-अक्टूबर में कराने की तैयारी में है. आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आगाज 19 या 20 सितंबर से हो सकता है, वहीं फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि आईपीएल के बाकी बचे मैचों में कई विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बना हुआ है. आईपीएल के बचे मैच शुरू होने के पहले बीसीसीआई को दो विदेशी बोर्ड की ओर से झटका लगा है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि उनके खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज में नहीं खेलेंगे. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी कह दिया है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे.
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले 3 से 4 सीरीज खेलनी हैं जिससे उसके खिलाड़ियों का यूएई जाना मुश्किल है. आईपीएल 2021 में इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी जबकि ऑस्ट्रेलिया के 18 खिलाड़ी खेल रहे थे.
विदेशी बोर्डों से चर्चा करेगा बीसीसीआई
इस मसले पर बीसीसीआई ने अगले कुछ हफ्तों में शामिल सभी विदेशी बोर्डों के साथ चर्चा करने का फैसला किया है. भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों की उपलब्धता पर अगला फैसला लेने से पहले जुलाई के आस-पास तक इंतजार करेगा. एक बार जब विदेशी बोर्ड से खिलाड़ी की उपलब्धता की जानकारी मिल जाएगी, तो बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजी को अवगत कराएगा. यदि कुछ विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो फ्रेंचाइजी को उसी तरह से रिप्लेसमेंट करने की अनुमति दी जाएगी, जिस तरह से सामान्य परिस्थितियों में चोट के रिप्लेसमेंट को चुना जाता है.
40 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
राजस्थान रॉयल्स: मुस्तफिजुर रहमान, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, एंड्रयू टाइ
पंजाब किंग्स: डेविड मलान, मोइजेस हेनरिक्स, झाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, फैबियन एलन
कोलकाता नाइट राइडर्स: शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, ऑयन मॉर्गन, बेन कटिंग, आंद्र रसेल
चेन्नई सुपर किंग्स: मोईन अली, सैम करन, जेसन बेहरनडोर्फ, ड्वेन ब्रावो
दिल्ली कैपिटल्स: स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, शिमरोन हेटमायर
मुंबई इंडियंस: क्रिस लिन, नाथन कूल्टर नाइल, कायरन पोलार्ड
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जेसन होल्डर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, एडम जंपा, केन रिचर्डसन