भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) मुंबई ने ITI अप्रेंटिस (Apprentice) के लिए 3591 पदों पर बम्पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत ITI स्टूडेंट्स वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में विभिन्न विभागों, ट्रेड्स और वर्कशॉप में ट्रेनिंग हासिल कर सकेंगे. इन पदों पर अप्रेंटिस के लिए 24 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
ये हैं पद:
ITI अप्रेंटिसशिप- 3591 पद
आयु सीमा:
24 जून 2021 के अनुसार 15 से 24 वर्ष
आवश्यक योग्यता:
1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास का सर्टिफिकेट.
2. NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त किसी भी उपयुक्त ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट.
ये हैं मान्यता प्राप्त ट्रेड्स:
फिटर (Fitter), वेल्डर, टर्नर (Turner), मशीनिस्ट (machinist), कारपेंटर (Carpenter), पेंटर, मेकैनिक (Mechanic), कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन (Electrician), वायरमैन (Wireman), प्लम्बर (Plumber), स्टेनोग्राफी (Stenography), रेफ्रिजरेशन और एसी मेकैनिक.
आवेदन फीस:
सामान्य श्रेणी और ओबीसी श्रेणी के लिए 100 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं
आवेदन फीस ऑनलाइन जमा होगी जो वापसी नहीं होगी.
चयन प्रक्रिया:
ITI परीक्षा और 10वीं की परीक्षा के अंकों के आधार पर मैरिट लिस्ट के जरिए.
ऐसे करें आवेदन:
योग्य उम्मीदवार RRC वेस्टर्न रेलवे के आधिकारिक पोर्टल rrc-wr.com पर जाकर 25 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.