आज सोने के दाम में मामूली गिरावट आई है। गुरुवार को सोना 61 रुपए सस्ता होकर 49,211 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो से आज 218 रुपए महंगी होकर 71,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस सान के आखिर तक सोना 60 हजार तक जा सकता है। हालांकि इस महीने अब तक सोना 179 रुपए और चांदी 350 रुपए महंगा हुआ है।
MCX पर दोपहर 2:30 बजे सोना 49,235 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। आज सोना यहां अब तक 366 रुपए सस्ता हुआ है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो ये 71,913 रुपए पर ट्रेड कर रही है, जो कल के मुकाबले 765 रुपए कम है।
सोना 2,241 और चांदी 3,550 रुपए महंगी हुई
मई महीने में सोना 2,241 रुपए महंगा हुआ है। 30 अप्रैल को सोना 46,791 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो 31 मई का 49,032 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की बात करें तो 30 अप्रैल को ये 67,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो 31 मई को 71,350 रुपए पर पहुंच गई। यानी मई में ही ये 3,550 रुपए महंगी हुई है। इससे पहले अप्रैल महीने में सोना 2,601 और चांदी 4,938 रुपए महंगी हुई थी।
5 साल में ही दोगुना महंगा हुआ सोना
बीते कुछ सालों में सोने ने शानदार रिटर्न दिया है। साढ़े 5 साल से भी कम समय में ही सोना दोगुना महंगा होकर 49 हजार रुपए के पार निकल गया है। 27 जनवरी 2016 को सोना 24,500 रुपए पर था। एक्सपर्ट का मानना है कि सोना इस साल के आखिर तक 60 हजार तक जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,894 डॉलर प्रति औंस पर आया
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,894 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है जो बुधवार को 1908 डॉलर पर था। आने वाले समय में इसके 2,000 डॉलर के पार जा सकता है। मई महीने की शुरुआत में ये 1,770 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था।
देश में बढ़ रही सोने की मांग
वाणिज्य मंत्रालय के ताजा डाटा के मुताबिक, अप्रैल में 6.3 बिलियन डॉलर करीब 46 हजार करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में केवल 2.82 मिलियन डॉलर करीब 21.61 करोड़ रुपए के गोल्ड का इंपोर्ट हुआ था। यानी अब सोने की मांग बढ़ने लगी है।
सोना स्थिर और अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर विकल्प
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि आप लंबे समय के लिए सोने में निवेश कर सकते हैं। इस पर कीमतों में मौजूदा उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ेगा। सोने की कीमत घटती भी हैं तो, कुछ समय बाद फिर बढ़ जाएगी। ऐसे में अगर अभी आपक सोने में निवेश की सोच रहे हैं तो आप सॉबरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं।