देश

यहां निकली है इंजीनियर सहित कई पदों पर नौकरियां, जानें डिटेल

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी एनएमडीसी की अधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 80 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

इन पदों पर होगी भर्तियां (Number of Posts)
कोलियरी इंजीनियर – 2 पद
संपर्क अधिकारी – 2 पद
माइनिंग इंजीनियर – 12 पद
सर्वेयर – 2 पद
विद्युत ओवरमैन – 4  पद
माइन ओवरमैन – 25 पद
मैकेनिकल ओवरमैन – 4 पद
माइन सरदार – 38 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
कोलियरी इंजीनियर (मैकेनिकल) के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल/माइनिंग मशीनरी में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं कोलियरी इंजीनियर (विद्युत) पद के लिए अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास राज्य विद्युत निरीक्षणालय द्वारा जारी विद्युत पर्यवेक्षी योग्यता प्रमाणपत्र (खनन) भी होना चाहिए. सर्वेयर पद के लिए अभ्यर्थी के पास माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा (Age Limit)
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर संविदा के तहत किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति टोकिसुडो उत्तरी कोयला खान, जिला हजारीबाग, झारखंड राज्य में अनुबंध के आधार पर अधिकतम 3 वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी.

इन तिथियों का रखें ध्यान (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 2 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 22 जून 2021
अधिकारिक वेबसाइट – nmdc.co.in

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com