छत्तीसगढ़ के रायपुर में मैंगो जूस सप्लाई करने के नाम पर एक करोड़ पांच लाख 68 हजार रुपये की ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है. फ्रॉड का आरोपी अभिषेक सिंह को गुजरात के वडोदरा (Vadodra) का निवासी है. आरोप है कि अभिषेक सिंह ने मैंगो जूस (Mango Juice) सप्लाई के लिए रायपुर की एक कंपनी से करोड़ों का सौदा किया था. लेकिन उसने दो करोड़ रुपये एडवांस लेकर प्रार्थी को केवल 94,31,471 रुपये का ही माल भेजा जबकि शेष राशि 1,05,68,529 रुपये का गबन कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर खमतराई थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के रहने वाले इंद्रपाल सिंघहूरा रायपुर के भनपुरी में एचआर एजेंसी में मैनेजर हैं. उनकी कंपनी की गुजरात के मनपसंद बेवरेज नाम की कंपनी के मालिक अभिषेक सिंह से वर्ष 2020 में दो करोड़ रुपए के मैंगो और कुछ अन्य जूस प्रोडक्ट की डील हुई थी. इंद्रपाल सिंह की कंपनी की तरफ से पूरा पेमेंट कर दिया गया लेकिन अभिषेक की कंपनी ने उन्हें केवल 94 लाख 31 हजार 471 रुपये का ही प्रोडक्ट भेजा. अभिषेक सिंह द्वारा बाकी की रकम एक करोड़ पांच लाख 68 हजार रुपए न तो लौटाए गए न ही इस कीमत का माल दिया गया.
धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर खमतराई थाने की पुलिस टीम गुजरात गई और आरोपी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर रायपुर लायी. पूछताछ में अभिषेक सिंह ने पुलिस के समक्ष (सामने) धोखाधड़ी की बात कबूल की है. पुलिस आरोपी से इस केस में और जानकारी जुटा रही है. जांच टीम को शक है कि रायपुर की तरह ही आरोपी अभिषेक सिंह ने देश के दूसरे शहरों के कारोबारियों को भी चूना लगाया होगा, फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.