राज्यों से

1 लाख के इनामी फरार IPS मणिलाल पाटीदार की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी, परिवार बोला- कर दें सरेंडर

उत्तर प्रदेश में महोबा (Mahoba) के फरार चल रहे पूर्व एसपी आईपीएस मणिलाल पाटीदार (Former SP Manilal Patidar) की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं. एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश द्वारा आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर एक लाख का इनाम घोषित होने के बाद भी पुलिस की टीमें उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें लगाई गई हैं. अब पुलिस की टीमों ने पाटीदार के खिलाफ विधिक कार्रवाई की तैयारियों भी शुरू कर दी है.

पुलिस की दो टीमें प्रयागराज से और दो टीमें महोबा से मणिलाल पाटीदार के गृह जनपद राजस्थान के डूंगरपुर और गुजरात के अहमदाबाद भी गई थीं. सात जून को प्रयागराज से गई टीम डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के सरोदा कस्बे में पहुंची. यहां पर मणिलाल पाटीदार का पैतृक घर है. यहां पर पुलिस की टीम ने पाटीदार के पिता राम जी, माता हुक्की देवी, पत्नी रमिला, बेटा प्रिंस और आरव के साथ भाई हरीश पाटीदार से पूछताछ की है. पुलिस ने पाटीदार की चल-अचल संपत्ति की भी जांच पड़ताल की है.

पता चला है कि सरोदा में पैतृक आवास के साथ ही हाल में ही में इसी कस्बे में 2 बिस्वा जमीन जून 2020 में खरीदी गई है, जो मणिलाल पाटीदार के पिता के नाम पर लिखाई गई है. इसके साथ ही गुजरात के अहमदाबाद में भी एक फ्लैट का पता चला है, जो मणिलाल पाटीदार के नाम पर है. मणिलाल पाटीदार के सरेंडर न करने पर पुलिस इन संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर रही है.

राजस्थान में फरार आईपीएस के पैतृक आवास पहुंची यूपी पुलिस 

व्हॉट्सएप कॉल से परिवार के संपर्क में हैं मणिलाल पाटीदार

एसपी क्राइम और मामले के विवेचक आशुतोष मिश्रा के मुताबिक उन्होंने परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं. उन्होंने बताया है कि व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए 27 मार्च 2021 को परिवार के सदस्यों से आखरी बार मणिलाल पाटीदार की बात हुई है. मणिलाल पाटीदार ने परिवार के सदस्यों को बताया है कि वह जहां पर भी हैं सकुशल है. परिवार ने भी कहा है कि वे चाहते हैं कि मणिलाल पाटीदार न्यायालय या उच्च अधिकारियों के समक्ष हाजिर होकर अपना पक्ष रखें.

24 जून को कोर्ट में दाखिल करना है जवाबी हलफनामा

विवेचक एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने अपील की है कि आईपीएस और पूर्व एसपी महोबा को कानून से भागना नहीं चाहिए. उन्हें जल्द सरेंडर कर देना चाहिए. एसपी क्राइम के मुताबिक अधिवक्ता मुकुट नाथ वर्मा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार पुलिस कस्टडी में होने का आरोप लगाया था और अदालत में पेश करने की मांग की थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने पांच बिंदुओं पर पुलिस से जानकारी मांगी थी. पुलिस ने भी इस मामले में 14 जून को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है. अब इस मामले में 24 जून को अगली सुनवाई है, जिसमें याचिकाकर्ता अधिवक्ता डॉक्टर मुकुट नाथ वर्मा को जवाबी हलफनामा दाखिल करना है.

वहीं पुलिस राजस्थान के डूंगरपुर और गुजरात में चिन्हित की गई प्रॉपर्टी कोर्ट के आदेश पर जल्द कुर्क करने की भी कार्रवाई कर सकती है. पुलिस फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार के घर पर मुनादी भी करा चुकी है.

गौरतलब है कि क्रशर कारोबारी इंद्रकांत तिवारी से पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में आईपीएस पाटीदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. कारोबारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी कार से बरामद हुआ था. कारोबारी के सिर में गोली लगने से उनकी मौत हुई थी.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com