देश

पुलिस एसआई के पदों पर बंपर भर्तियां, आवेदन 22 जून से शुरू

ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (Odisha Police Recruitment Board) ने ओडिशा पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 22 जून 2021 से शुरू हो गई है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

पदों की संख्या व नाम (Number of Posts)
सब इंस्पेक्टर (एसआई) – 477

शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड मेजरमेंट और शारीरिक दक्षता परीक्षण में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन फीस (Application Fee)
सामान्य वर्ग के लिए 285 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 22 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2021
सीबीटी परीक्षा की संभावित तिथि – 6 अगस्त से 16 अगस्त 2021
अधिकारिक वेबसाइट – odishapolice.gov.in

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com