देश

कोरोना काल में है पैसे की कमी, ऐसे आसानी से निकाल सकते हैं अपने PF का पैसा,

देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से जूझ रहा है. कोरोना काल में अक्सर लोगों को पैसे की कमी पड़ ही जाती है. ऐसे में आपके पास प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा विद्ड्रॉ कर सकते हैं. दरअसल, एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन या ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) ने महामारी को देखते हुए दूसरी बार लोगों को पीएफ अकाउंट से एडवांस रकम निकालने की सुविधा प्रदान की है. पिछले साल भी ईपीएफओ (EPFO) ने करोड़ों कर्मचारियों को अपने पीएफ से एडवांस निकालने की सुविधा प्रदान की थी.

क्या है ईपीएफओ की नई योजना/ऑफर
पीएफ सब्सक्राइबर्स को तीन महीने की मूल सैलरी (बेसिक सैलरी+महंगाई भत्ता यानी DA) या उनके पीएफ अकाउंट में जमा राशि का 75 फीसदी तक की रकम (जो भी कम हो) निकालने की अनुमति दी गई है, जिसे वापस करने की जरूरत नहीं है. अगर पीएफ सब्सक्राइबर्स चाहें तो कम राशि के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

पीएफ एडवांस के लिए कैसे अप्लाई करें
आप ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर इन तरीकों को फॉलो कर सकते हैं या आप उमंग ऐप के जरिए भी पीएफ एडवांस के लिए क्लेम को फाइल कर सकते हैं.

– ईपीएफओ की यूनिफाइड पोर्टल (https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface) के मेंबर इंटरफेस में लॉग इन करें.
– अब ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और क्लेम (फॉर्म-31,19,10C, 10D) पर क्लिक करें.
– अपने बैंक अकाउंट की आखिरी 4 अंक को डालें और वेरिफाई करें.
– फिर Proceed for Online Claim पर क्लिक करें.
– अब आउटब्रेक ऑफ पेंडेमिक (कोविड-19) को सलेक्ट करें.
– आपको जितनी अमाउंट की जरूरत है, उसे डालें.
– अब बैंक अकाउंट की चेक की स्कैन कॉपी को अपलोड करें.
– Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और ओटीपी को डालें.
– इस तरह आपका क्लेम सब्मिट हो जाएगा और 3 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com