देश

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. यह भर्ती बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स के लिए होंगी. ये भर्तियां फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, कोपा, फाउंड्रीमैन और शीट मेटल वर्कर ट्रेड में होंगी. ये अप्रेंटिस अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. अप्रेंटिस जॉब के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि योग्य अभ्यर्थियों का चुनाव मेरिट के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थियों को एचएएल की वेबसाइट www.hal-india.com/career पर 23 अगस्त तक मेरिट लिस्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी. नोटिफिकेशन के अनुसार इसके लिए सिर्फ कर्नाटक के आईटीआई कॉलेजों से पास आउट युवा ही आवेदन कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन डिस्ट्रिक्ट एम्प्लायमेंट एक्सचेंज्स के माध्यम किया जा सकता है. यहां अभ्यर्थी को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, हिंदुस्तान एयरनोनॉटिक्स लिमिटेड, सुरंजनदास रोड, विमानपुरा पोस्ट, बेंगलुरु- 560017 पर सीधे आवेदन किया जा सकता है. आवेदन फॉर्म का प्रारूप डिस्ट्रिक्ट एम्प्लायमेंट एक्सचेंज्स से प्राप्त किया जा सकता है.

आवश्यक शैक्षिक योग्यता- अभ्यर्थी का 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
– 10वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी
-आईटीआई की मार्कशीट की फोटो कॉपी/ डाउनलोड किए गए स्कोर कार्ड सेल्फ अटेस्टेड
– जाति प्रमाण पत्र/दिव्यांगता प्रमाण पत्र/आर्म्ड पर्सनल सर्टिफिकेट
– आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की फोटो कॉपी
– एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल रजिस्ट्रेशन की कॉपी

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com