बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हुई है, बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस आयोग (बीएसयूसीसी) ने एक नोटिस के माध्यम से यह जानकारी दी है. बता दें कि लंबे समय से उम्मीदवारों को इसकी प्रतिक्षा थी, जो अब पूरी होने जा रही है. इसके लिये ईमेल के माध्यम से उम्मीदवारों को साक्षात्कार पत्र भेजे गए हैं. साक्षात्कार के लिए बुलाए गए लोगों को अपनी कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट भी साथ में लानी होगी. इसके साथ ही उन्हें आयोग के कार्यालय में सभी मूल दस्तावेजों के साथ आने की आवश्यकता होगी.
बीएसयूएससी के चेयरमैन राजवर्धन आजाद ने पहले चरण में कहा कि 25 विषयों का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा और 15 विषयों के लिए लघु सूची का दूसरा दौर विशेषज्ञों द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि हम अंगिका, पुराण, प्राकृत, फारसी इत्यादि सहित पांच विषयों से शुरू कर रहे हैं, और उसके बाद, पांच विषयों के दूसरे स्थानों के लिए अनुसूची की घोषणा की जाएगी. साक्षात्कार के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की संख्या उस विषय में रिक्तियों की संख्या का लगभग तीन गुना है.
बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 4,638 पदों पर भर्ती के लिए 23 सितंबर 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके अनुसार 52 विषय के लिये भर्तियां होनी हैं. इन पदों के लिये 69,000 से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया है.