खेल

टीम इंडिया सीरीज जीतने उतरेगी, क्या प्लेइंग-XI में होगा बदलाव? क्या है टीम की रणनीति

टीम इंडिया (Team India) ने वनडे सीरीज जीतने के बाद टी20 सीरीज में भी बढ़त बना ली है. टी20 सीरीज (India vs Sri lanka) का दूसरा मैच आज होना है. श्रीलंका दौरे पर गए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काे इंग्लैंड दौरे के लिए भी टेस्ट टीम में जगह मिल गई है. ऐसे में क्या वे सीरीज के बचे दो मैच खेलेंगे, यह सबसे बड़ा सवाल है.

इंग्लैंड दाैरे के लिए भले ही पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिली हो, लेकिन वे टी20 सीरीज में खेल सकते हैं. बीसीसीआई की ओर से उन्हें तुरंत इंग्लैंड भेजे जाने की बात नहीं कही गई है. यानी दोनों खिलाड़ी 4 अगस्त से होने वाले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान और शुभमन गिल के सीरीज से बाहर होने के बाद पृथ्वी और सूर्यकुमार को इंग्लैंड भेजा जा रहा है.

टीम में बदलाव की उम्मीद कम

टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच आसानी से जीता था. ऐसे में दूसरे मैच में बदलाव की उम्मीद कम है. श्रीलंका रवाना होने से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि उनका पहला लक्ष्य सीरीज जीतना है. ऐसे में टीम पहले सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. तीसरे टी20 में टीम में बदलाव हो सकता है. इससे पहले वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम ने अंतिम वनडे के लिए 5 बड़े बदलाव किए थे.

शॉ और हार्दिक पंड्या पर नजर

ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने वनडे में टीम को तेज शुरुआत दिलाई. लेकिन वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. पहले टी20 में वे खाता नहीं खोल सके थे. ऐसे में वे दूसरे टी20 मैच में फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे. दूसरी ओर टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हार्दिक पंड्या वनडे और टी20 सीरीज के पहले 4 मैच में अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. यह टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है.

टीम इंडिया ने 14 तो श्रीलंका ने 5 मैच जीते हैं

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने 14 में जीत दर्ज की है, वहीं श्रीलंका की टीम को 5 में जीत मिली है. दाेनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज से पहले 7 टी20 की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है. टीम इंडिया ने 6 में जीत दर्ज की, जबकि एक सीरीज बराबर रही है. श्रीलंका में दोनों टीम के बीच 6 टी20 के मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने 5 जबकि श्रीलंका को एक मैच में जीत मिली है.

संभावित टीम इंडिया: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com