भारत के खिलाफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने पांच विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अपने करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे ओली रॉबिन्सन के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे रहे हैं. ओली रॉबिन्सन को अपने डेब्यू टेस्ट के बाद ही पुराने नस्लवादी ट्वीट की वजह से 8 मैच का बैन झेलना पड़ा. रॉबिन्सन ने कहना है कि उन्हें इंग्लैंड के लिए दोबारा खेलने की उम्मीद नहीं थी.
ओली रॉबिन्सन हालांकि इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सफल वापसी करने में कामयाब हुए. रॉबिन्सन ने पिछले कुछ महीनों को अपने लिए सबसे मुश्किल करार दिया. रॉबिन्सन ने कहा, ”एक समय था जब मैं अपने वकीलों से बात कर रहा था और हमें लग रहा था कि मैं इंग्लैंड के लिये फिर नहीं खेल सकूंगा.”
उम्र के लिहाज से भी रॉबिन्सन को टीम में वापसी की उम्मीद कम थी. उन्होंने कहा, ”कुछ साल में मैं 30 वर्ष का हो जाऊंगा और मेरी जगह कोई और ले लेगा. मुझे अपने कैरियर को लेकर संदेह हुआ लेकिन खुशी है कि आज सब कुछ अच्छा रहा.”
परिवार पर भी पड़ा विवाद का असर
रॉबिन्सन ने कहा है कि विवाद का असर उनके परिवार पर भी पड़ा है. उस दौर के बारे में उन्होंने कहा, ”वह क्रिकेट में मेरे सबसे कठिन कुछ सप्ताह थे. शायद मेरी जिंदगी में. इसका मुझ पर ही नहीं बल्कि परिवार पर भी असर पड़ा.”
रॉबिन्सन ने हालांकि अपनी गलती के लिए माफी मांगी है और इसी के चलते उनकी टीम में वापसी हुई है. तेज गेंदबाज ने कहा, ”मैं उस घटना से काफी परिपक्व हो गया हूं. मैने बहुत कुछ सीखा है. मैं एक पिता भी हूं और अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ पेश आने की कोशिश करता हूं.”
बता दें कि इसी साल जून के पहले हफ्ते में ओली रॉबिन्सन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू किया था. रॉबिन्सन अपने पहले ही टेस्ट में 7 विकेट लेने में कामयाब रहे. लेकिन नस्लवादी टिप्पणियों से जुड़े हुए उनके पुराने ट्वीट सामने आने की वजह से ईसीबी ने उन पर कार्रवाई की.