जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने आज बीजेपी किसान मोर्चा के नेता और उनकी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी. एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में कुलगाम जिले के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी को गोली मार दी. उन्होंने कहा कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. कुलगाम के रेडवानी निवासी डार सरपंच भी थे.
उन्होंने पिछले साल जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ा था हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. डार फिलहाल अनंतनाग में किराए के मकान में रह रहे थे.
इस घटना की जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने निंदा की है.