प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता आज हो रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) भी शामिल होंगे. ब्लिंकेन इस बैठक में वर्चुअली हिस्सा लेंगे. बैठक शाम 5:30 बजे से शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘समुद्री सुरक्षा का विस्तार : अंतरराष्ट्रीय सहयोग का मामला’ पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय खुली बहस की अध्यक्षता करेंगे.
सुरक्षा परिषद में यह बहस ऐसे समय में हो रही है, जबकि भारतीय नौसेना अगस्त की शुरुआत में दो महीने से अधिक समय के लिए दक्षिण चीन सागर, पश्चिमी प्रशांत और दक्षिण पूर्व एशिया जल क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों से युक्त एक नौसैनिक कार्य समूह तैनात कर रही है, जिसका उद्देश्य रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों में अपनी स्थिति को मजबूत करना है.