15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) में इस बार भी कोरोना का असर दिखाई देगा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इस बार ना ही परेड होगी और ना ही किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पिछले साल की तरह इस बार भी समारोह सादगी से मनाया जाएगा. पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में केवल सलामी ली जाएगी, जिसकी तैयारी पुलिस और सशस्त्र बलों द्वारा की जा रही है.
राजधानी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ध्वजारोहण (Flag Hoisting) करेंगे, जिसके बाद उन्हें सलामी दी जाएगी और सलामी के बाद सीएम प्रदेश की जनता के नाम अपना संदेश देंगे.
कोरोना के खतरे की वजह से समारोह बेरौनक
स्वतंत्रता दिवस के दिन सशस्त्र बलों के अलावा एनसीसी के आर्मी, एयरफोर्स और नेवी विंग के साथ स्काउट गाइड और दूसरे राज्यों से भी विशेष आमंत्रित सशस्त्र बल परेड में हिस्सा लेते थे, लेकिन कोरोना की वजह से ये रौनक इस बार दिखाई नहीं देगी. प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शासन ने दिशा- निर्देश जारी किया है.
शासन के दिशानिर्देश
राज्य स्तरीय समारोह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण के बाद पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा सलामी दी जाएगी. मुख्यमंत्री जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे.
कहां-कौन करेगा ध्वजारोहण
जिला स्तर पर मुख्य अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण करेंगे. मुख्यमंत्री के जनता के नाम का संदेश का वाचन मुख्यअतिथि करेंगे. तहसील और जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह का आयोजन नहीं होगा. जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष और निकाय अध्यक्षों द्वारा झंडा फहराया जाएगा. पंचायतों में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण होगा. शैक्षणिक संस्थान में छात्रों की मौजूदगी में ध्वजारोहण होगा, लेकिन रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराया जाएगा और कोविड प्रोटोकॉल ( Coviid Protocol) का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं.