यूरोपीय देश ग्रीस (Greece) का एविया द्वीप पिछले एक सप्ताह से जल रहा है. 3 अगस्त को जंगल में लगी आग आसपास के 141 गांवों में फैल गई है. आगजनी के बाद से अब तक यहां 63 रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 2700 लोगों को बचाया गया है. इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई है. तस्वीरों में जानिए ताजा हाल.
प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस (Kyriakos Mitsotakis) ने सोमवार को एक टेलीविजन संबोधन में कहा, ग्रीस अभूतपूर्व रूप से प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है. देश के चारों ओर 586 जगह जंगलों में आग लगी (Greece Wildfires) हुई है.
प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने कहा, ग्रीस अब तक की सबसे खराब हीटवेव का सामना कर रहा है. देशभर में दमकलकर्मी जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.
बड़े स्तर पर हीटवेव की वजह से राहत कार्यों में बाधा पैदा हो रही है. जंगल में लगी आग ने पिछले एक हफ्ते में सैकड़ों घरों को नष्ट कर दिया और दर्जनों गांवों को खाली करने के लिए लोगों को मजबूर किया है.
पर्यावरण अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि लगातार सूखे की मार झेल रहे दक्षिणी यूरोप पर जलवायु परिवर्तन का सबसे ज्यादा जोखिम है.
अग्निकांड के बाद राहत कार्य में लगे अधिकारियों ने बताया कि, इविया पर फसे लोगों के निकालने के लिए सबसे ज्यादा संघर्ष करना पड़ा है. क्योंकि, इलाके में घने धुएं के कारण विमान का संचालन करना मुश्किल हो रहा है.
एथेंस के बाहरी इलाके माउंट पार्थिना की तलहटी में लगी आग के कारण, हजारों लोगों को मजबूरन अपने घर छोड़ने पड़े. साथ ही बड़े पैमाने पर इलाके में व्यवसायों के साथ हजारों हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है.पिछले हफ्ते तीन दशकों में इस साल ग्रीस ने सबसे भीषण गर्मियों के मौसम के सामना किया है. जिसके चलते उच्च तापमान और सूखी गर्मी के कारण जंगलों में आग लगी.
फिलहाल, बीते दिनों की तुलना में तापमान में कुछ गिरावट आई है, लेकिन इस सप्ताह के दौरान गर्मी फिर से बढ़ने की आशंका जाहिर की गई है.