XUV700 एसयूवी को अनवील्ड कर दिया है. जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. कंपनी ने XUV700 एसयूवी में अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. जो इसे दूसरी एसयूवी से अलग बनाती है. Mahindra ने XUV700 एसयूवी को MX और AdrenoX कॉन्फिगरेशन में 5 और 7 सीटर में अनवील्ड किया है. जिसके तीन वेरिएंट कंपनी AX3, AX5 और टॉप स्पेक AX7 को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है. आइए जानते है Mahindra XUV700 एसयूवी में आपको क्या खास मिलने वाला है.
Mahindra XUV700 में मिलेंगे ये खास फीचर्स – इस एसयूवी में कंपनी ने AdrenoX टेक्नोलॉजी दी है. इसके साथ ही XUV700 में कंपनी ने नया Logo भी दिया है. इसके साथ ही एसयूवी में पहली बार सोनी का इन कार एम्बेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा. जो AdrenoX इंटेलिजेंट के साथ 10.25 इंच का स्क्रीन दिया है. वहीं इस एसयूवी में आपको स्मार्टकोर कॉकपिट, डोमेन कंट्रोलर मिलेगा.