LPG गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि, आप एलपीजी सब्सिडी (LPG Subsidy) के जरिए बड़ी राहत पा सकते हैं. बता दें कि सब्सिडी के पैसे सीधे ग्राहकों के खाते में भेजे जाते हैं. इसके के लिए सबसे पहले आपको देखना होगा कि आप सब्सिडी पाने के हकदार हैं या नहीं.
अगर आप LPG Subsidy पाने के हकदार है तो चेक करें कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं. अगर मिल रही हैं तो आपके बैंक अकाउंट में पैसे आ रहे हैं या नहीं? अगर नहीं आ रहे पैसे तो आप अपने बैंक अकाउंट से आधार को फटाफट लिंक करा लीजिए. लिंक कराने के बाद पैसे सीधे आपके खाते में आने लगेंगे.
घर बैठे ऐसे करें चेक
>> सबसे पहले आपको www.mylpg.in वेबसाइट पर जाना होगा.
>> इसके बाद यहां आपको दाईं तरफ तीन कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी.
>> यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर वाले गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें.
>> इसके बाद आपके पास एक नई विंडो ओपन होगी, इसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी.
>> इसके बाद दाईं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा उसे सेलेक्ट करें.
>> इसके बाद अगर आपकी आईडी बनी हुई है तो यहां साइन-इन करें, वरना आपको न्यू यूजर सेलेक्ट करना होगा.
>> इसके बाद एक और नई विंडो ओपन होगी, उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा, उसे सेलेक्ट करें.
>> आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं. अगर आपको सब्सिडी नहीं मिल रही तो 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.