ऑल इंडिया बार परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. अब परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी बीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 15 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा. इस संबंध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर नोटिफिकेशन जारी किया है.
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 20 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं. वहीं परीक्षा फॉर्म पूरी तरह भरकर ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. बीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के लिए 4 अक्टूबर 2021 को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.