CSIR यानी सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR–CECRI),कराइकुडी (Karaikudi) ने नोटिफिकेशन जारी कर टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लिकेशन फॉर्म उपलब्ध है और पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2021 है. बता दें कि इस प्रक्रिया के जरिये सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में 54 पदों पर भर्ती की जाएगी.
योग्यता:
आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है. इन पदों पर वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन किया हो और जिन्हें काम करने का अनुभव भी हो.
चयन प्रक्रिया :
स्क्रीनिंग कमेटी, उम्मीदवारों का चयन करेगी और उन्हें स्किल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट के लिये बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार स्किल टेस्ट क्लियर कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. परीक्षा में मेंटल एबिलिटी टेस्ट, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश भाषा और पद से जुड़े विषय से प्रश्न होंगे.
जो फाइल मेरिट लिस्ट तैयार होगी वह लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के प्रशर्दन पर आधारित होगी.