मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में रविवार को सोना-चांदी के दाम स्थिर रहे. इनमें कोई बदलाव नही हुआ. रविवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 49100, 23 कैरेट की 47150 और 22 कैरेट की 44950 है. चांदी की कीमत 66250 रुपए प्रति किलो पहुंच गई. एक दिन पहले शनिवार को सोने के दाम में मामूली बढ़त देखने को मिली थी. चांदी के भाव 1750 प्रति किलो बढ़ गए थे. 24 और 23 कैरेट सोने के भाव 300 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़े थे. जबकि 22 कैरेट की कीमत में 300 रुपए की मामूली बढ़त दिखाई दी थी.
गौरतलब है कि 3 सितंबर को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 48750, 23 कैरेट गोल्ड का भाव 46800 और 22 कैरेट गोल्ड का भाव 44650 रुपए था. चांदी के दाम 250 रुपए गिरकर 64500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए थे. वहीं, 2 सितंबर को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 48800, 23 कैरेट गोल्ड का भाव 46850 और 22 कैरेट गोल्ड का भाव 44700 रुपए था. चांदी की कीमत 64750 रुपए थी. अनमोल ज्वैलर्स के संचालक गोल्डी धनवानी के मुताबिक, सितंबर माह के आखिरी हफ्ते में दाम मामूली रूप से बढ़ गए. आगे जाकर इसमें इजाफा हो सकता है.
घर बैठे जानें सोने चांदी का भाव
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
50,000 रुपये तक जाएगा सोना
एक्सपर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द सोना 50,000 रुपये पर पहुंच जाएगा. ऐसे में निवेश के लिहाज से यह सही समय है. वहीं, अगर किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश जारी रखा है तो अभी होल्ड रखना फायदेमंद साबित हो सकता है. गोल्ड ETF से आउटफ्लो जारी है. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को लगभग 0.5 प्रतिशत घटकर लगभग 1006 टन की रही. यह पिछले सप्ताह के अंत में लगभग 1,011 टन की थी.
अब घर में रखे सोने से होगी इनकम, साथ मिलेगी सुरक्षा
बैंक लॉकर में गोल्ड जमा करने के बारे में तो सभी ने सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है बैंक इस गोल्ड पर अच्छा खासा ब्याज भी ऑफर करते हैं. आप Gold Monetisation Scheme के जरिए, अपने घर में रखे सोने को बैंक में जमा कर उस पर ब्याज कमा सकते हैं. ऐसे में आपका गोल्ड सुरक्षित भी रहेगा और इससे आपकी इनकम भी होगी. तो चलिए जानते हैं क्या है ये स्कीम और कैसे उठा सकते हैं आप इसका फायदा…
PNB दे रहा कमाई का मौका
आप पंजाब नेशनल बैंक की गोल्ड monetisation स्कीम के तहत अपने आभूषण और अन्य सोने की संपत्ति जमा को बैंक में जमा कर कमाई कर सकते हैं.
क्या है Gold Monetisation Scheme
गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत आप अपना सोना बैंक में जमा कर सकते हैं. इस पर आपको बैंक ब्याज देंगे. इस स्कीम की खास बात यह भी है कि पहले आप अपने सोने को लॉकर में रखते थे. लेकिन अब आपको लॉकर लेने की जरूरत नहीं हैं और निश्चित ब्याज भी मिलता है.