छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की ऑडियो क्लिप से मचा बवाल, साहू समाज पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, देना पड़ा इस्तीफा

 छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (Balod) जिले में बीजेपी नेता प्रमोद जैन की ऑडियो क्लिप ने बवाल मचा दिया है. इस क्लिप में जैन पूर्व मंत्री रामशिला साहू और साहू समाज के कई नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बोल रहे हैं. इससे सियासी बवाल तो मचा ही है, साथ ही साहू समाज भी नाराज है. प्रमोद जैन की ऑडियो क्लिप में वे राजू नाम के किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं. बवाल मचने के बाद प्रमोद जैन ने जिला महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

जानकारी के मुताबिक, इस ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद छत्तीसगढ़ क्रांति सेना आक्रोशित हो गई. सेना के पदाधिकारियों ने भाजपा नेता प्रमोद जैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पदाधिकारियों ने ASP डीआर पोर्ते को ज्ञापन भी सौंपा है. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के पदाधिकारियों कहा कि हम किसी भी परिस्थिति में छत्तीसगढ़ के समाज और साहू समाज का उपहास सहन नहीं करेंगे. इसलिए बीजेपी नेता प्रमोद जैन के खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए. साहू समाज का युवा प्रकोष्ठ बीजेपी नेता के खिलाफ उग्र आंदोलन की तैयारी में है. दूसरी ओर, साहू समाज ने भी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से प्रमोद जैन को पद मुक्त करने की मांग की है.

माफी के लिए 3 दिन का समय
भाजपा नेता की ऑडियो क्लिप को लेकर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा कि समाज के लोगों के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया गया है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. यह अशोभनीय है. हमने कार्रवाई के लिए 3 दिन की मोहलत दी है. अगर 7 सितंबर तक माफी नहीं मांगी गई तो साहू समाज द्वारा बालोद में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा.

बचाव में दिया इस्तीफा
इतना बवाल मचने के प्रमोद जैन ने अपना बचाव करते हुए इस्तीफा दे दिया है. प्रमोद जैन को बालोद जिले के महामंत्री का पद दिया गया था. जैन ने इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को भेज दिया है. खबर है कि पार्टी ने भी प्रमोद जैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

रायपुर तक मचा बवाल
बताया जा रहा है कि वायरल आडियो क्लिप से रायपुर तक बवाल मच गया है. नेताओं के लिए संगठन की छवि बचाना बड़ी चुनौती साबित हो रही है. वायरल ऑडियो क्लिप करीब 12 मिनट की है. इस दौरान कई बार अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया. मामले की जानकारी पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंच चुकी है.

About the author

NEWSDESK

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com