पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ (Comedian Umar Sharif) का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत डॉ मोहम्मद फैसल ने शनिवार को एक ट्वीट के साथ इसकी पुष्टि की. शनिवार को उन्होंने जर्मनी के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. बता दें, इलाज के उन्हें मंगलवार को एयर एंबुलेंस से अमेरिका ले जाया जा रहा था, जहां एक्टर के हृदय की सर्जरी होनी थी, लेकिन बीच में ही उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें जर्मनी के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा. इस बीच इंडियन कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने उमर शरीफ के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma Tweet) ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “अलविदा लेजेंड, आपकी आत्मा को शांति मिले #UmerShareef.” इसके अलावा रणदीप हुड्डा (Randeep Huda) ने लिखा, ‘उस महान हंसी के लिए धन्यवाद. आपकी आत्मा को शांति मिले.’ बताते चलें कि जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत डॉ मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर शरीफ के निधन की खबर दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘गहरे दुख के साथ सूचित किया जाता है कि जर्मनी में उमर शरीफ का निधन हो गया है.