राजघाट पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा.’
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर शत-शत नमन किया.गांधी जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में गांधी स्मृति में पीएम नरेंद्र मोदी ने धार्मिक हस्तियों से मुलाकात की.
पीएम मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी राजघाट पहुंचे. राजघाट पर वेंकैया नायडू ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फूल चढ़ाए.कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी राजघाट पहुंची. उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि बापू का जीवन सर्व कल्याण का संदेश देता है. साथ ही उन्होंने कहा कि बापू विश्व के प्रत्येक मानव की बेहतरी के लिए कार्य करने की प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा कि उनके आदर्श आत्मसात कर ही आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं. बापू के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.