तेज प्रताप यादव के आरोपों पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपनी बात रखी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी ने उन्हें बंधक नहीं बनाया है, बल्कि वो AIIMS के डॉक्टरों के कहने पर दिल्ली (Delhi) में हैं. साथ ही उन्होंने आरजेडी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वो जेल जाने से डरें नहीं. दबे कुचले को न्याय दिलवाने के लिये संघर्ष करें. गलत करने के वालों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें.
दरअसल तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) ने बीते शनिवार को पटना में छात्र जनशक्ति परिषद की बैठक में बिना नाम लिये कहा था कि आरजेडी (RJD) में कुछ लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं. यहां तक कि मेरे पिताजी को दिल्ली में रखे हुए हैं, उनको जेल से रिहा हुए महीनों बीत गये हैं लेकिन उनको पटना (Patna) आने नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वो (लालू यादव) रहते थे तो रोज आम जनता जिन्हें वो अपना मालिक कहते हैं उनसे मिला करते थे. उनकी बातों को सुनते थे, उसका निदान निकालते थे पर कुछ लोग उन्हीं मालिक लोगों से जब मिलते हैं तो रस्सी घेर कर मिलते हैं.
जमानत मिलने के बाद से लालू यादव हैं दिल्ली प्रवास पर
बता दें कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव झारखंड हाईकोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद से दिल्ली में अपनी सांसद बेटी मीसा यादव के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वो वहीं से देश और बिहार की राजनीति पर नजर रख रहे हैं. साथ ही आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हैं. दिल्ली में लालू यादव की सेवा के लिए राबड़ी देवी भी मौजूद हैं. तेजस्वी यादव भी अक्सर अपने पिता का हाल-चाल लेने और उनसे राजनीतिक चर्चा के लिए दिल्ली जाते रहते हैं.