देश

21 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, बनेंगे 7 टेक्सटाइल पार्क, PM Mitra स्कीम को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट के फैसलों के बारे में बताया कि बैठक में में पीएम-मित्र योजना को मंजूरी दे दी गई है. इस योजना पर करीब 4,445 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

पीएम-मित्र योजना (Mega Integrated Textile Region and Apparel)के तहत देश में 7 टेक्सटाइल पार्क (MITRA parks) बनेंगे और इन टेक्सटाइल पार्कों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 21 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, असम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तेलंगाना (Telangana) सरकार ने मित्र-पार्क विकसित करने में रुचि दिखाई है.

पीयूष गोयल (Union Textile Minister Piyush Goyal) ने बताया कि अर्थव्यस्था के क्षेत्र में मजबूत पकड़ के लिए 5-एफ को कैप्चर करने की बात कही जा रही थी. 5-एफ यानी फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन. ये सभी कड़ियां मिलकर वैल्यू चेन को मजबूत करती हैं, लेकिन अभी ये सब अलग-अलग हैं.

उन्होंने कहा कि कपास गुजरात और महाराष्ट्र में पैदा होता है, वहां से तमिलनाडु जाता है, जहां स्पिनिंग होती है. प्रोसेसिंग के लिए राजस्थान और गुजरात जाता है. वस्त्र दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, कोलकाता में बनते हैं और निर्यात के लिए मुंबई और कांडला जाना पड़ता है. ये सारा कुछ अब इंटीग्रेटेड तरीके से हो सकेगा.

पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बताया कि पीएम मित्र योजना के तहत एक इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल वैल्यू चेन बनाने का फैसला किया है. इसके लिए अगले 5 वर्षों में 4445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके तहत देशभर में 7 टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार के इस कदम से 7 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 14 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप रोजगार मिलेगा. उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल पार्कों के लिए राज्यों से इसके लिए बात हो रही है. जो राज्य सस्ती जमीन, पानी देगा और आसानी से श्रम मिलेगा वहां पर ये पार्क लगाए जाएंगे. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि वहां टेक्सटाइल की मांग होनी चाहिए.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com