DU admissions 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने आज 9 अक्टूबर 2021 को दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. सभी कॉलेज विभिन्न कोर्सेज के लिए अपनी-अपनी कट-ऑफ सूची जारी कर रहे हैं. एक सूची यूनिवर्सिटी भी जारी करेगी, जिसमें सभी कॉलेजों की कटऑफ होगी. जीसस एंड मैरी कॉलेज और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज ने यूजी कार्यक्रमों के लिए दूसरी कट-ऑफ सूची जारी की है. हंसराज कॉलेज, एसजीटीबी खालसा कॉलेज, राजधानी कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज जैसे अन्य कॉलेज जल्द ही डीयू की दूसरी कट-ऑफ 2021 जारी करेंगे.
DU admissions 2021: जेएमसी की तीन पाठ्यक्रमों के लिए दूसरी कट-ऑफ
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -jmc.ac.in पर जाकर जेएमसी सेकेंड कट ऑफ 2021 चेक कर सकते हैं. जेएमसी ने केवल तीन पाठ्यक्रमों के लिए डीयू की दूसरी कट-ऑफ सूची की घोषणा की है. अन्य कॉलेज जैसे लक्ष्मी बाई कॉलेज, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, एआरएसडी, सत्यवती कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, हंसराज कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज और इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वीमेन डीयू की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 2021 जारी करेंगे.
DU admissions 2021: डीयू सेकेंड कट-ऑफ की सूची du.ac.in पर
जल्द ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों पर विभिन्न कॉलेजों के लिए डीयू 2021 की दूसरी कट-ऑफ सूची देख सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय सभी कॉलेजों के लिए डीयू सेकेंड कट-ऑफ की सूची du.ac.in पर जारी करेगा.
DU admissions 2021: दूसरे कॉलेज के लिये आवेदन
अगर स्टूडेंट ने पहली कटऑफ के आधार पर एडमिशन ले लिया है और उसे दूसरी कटऑफ में अपने पसंद का कॉलेज और कोर्स मिल रहा है तो उसे पहले कॉलेज से अपना एडमिशन वापस लेना होगा और उसके बाद दूसरे कॉलेज के लिये आवेदन करना होगा.
DU admissions 2021: इस बार पांच कटऑफ
यूनिवर्सिटी इस बार पांच कटऑफ जारी करेगी. हालांकि पांचवी कटऑफ इस बात पर निर्भर करती है कि कॉलेजों में सीट उपलब्ध है या नहीं. सीट खाली रहती हैं तो यूनिवर्सिटी 8 नवंबर को पांचवी कटऑफ जारी करेगी.
DU admissions 2021: पहली कटऑफ 01 अक्टूबर को
यूनिवर्सिटी ने पहली कटऑफ 01 अक्टूबर को जारी की थी. लिस्ट में सात कॉलेजों ने 10 कोर्स में छात्रों को एडमिशन देने के लिए 100 प्रतिशत अंक मांगे थे. पिछले साल, केवल एक कॉलेज, लेडी श्री राम (एलएसआर) ने तीन कोर्स के लिए 100 प्रतिशत कटऑफ जारी किया था.
वहीं इस साल सभी कॉलेजों के 94 कोर्स की कटऑफ 99 प्रतिशत या इससे अधिक है. बढ़े हुए बोर्ड परिणामों के कारण डीयू को इस साल विभिन्न स्कूल बोर्डों से 100 प्रतिशत से अधिक वाले आवेदन 9200 से अधिक प्राप्त हुए हैं. इसलिए, यह उम्मीद की जाती है कि पहली सूची के बाद ही कई शीर्ष कोर्स में एडमिशन बंद हो सकते हैं.