UPSSSC Group C Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों को उत्तराखंड में नौकरी करने का शानदार मौका है. दरअसल, उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने कुल 164 पदों पर भर्ती निकाली है. इन सभी पदों पर कुशल ड्राइवर की नियुक्ति होनी है. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट करके (UPSSSC Group C Recruitment 2021) आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी 12 अक्टूबर 2021 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं.
बता दें कि इस परीक्षा (UPSSSC Group C Recruitment 2021) का आयोजन दिसंबर महीने में होना है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न विभागों में 161 ड्राइवर वैकेंसी, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अंडर 2 इंफोर्समेंट ड्राइवर की वैकेंसी और पब्लिक सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के अंडर 1 डिस्पैच राइडर की पोस्ट को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन जरुर ध्यान से पढ़ लें.
जानें जरूरी योग्यता और आवेदन शुल्क
आवेदन के अभ्यर्थियों को 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. साथ ही ड्राइविंग में पांच साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं डिस्पैच राइडर पद के लिए अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और अनिवार्य रूप से ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. इन सभी योग्यताओं के साथ अभ्यर्थी को हिंदी की जानकारी होनी चाहिए. बता दें कि जनरल और OBC कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में 300 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को किसी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
UPSSSC Group C Recruitment 2021: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन करें पर क्लिक करें.
यहां अपनी डिटेल्स भरें.
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें और आवेदन करें.
फीस का भुगतान करें और सबमिट करके प्रिंट कर लें.