रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से जल्द ही ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा (RRB Group D Exam 2021) की तारीख जारी करने की उम्मीद है. आरआरबी इस भर्ती अभियान के माध्यम से एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा. भर्ती प्रक्रिया के तहत बोर्ड सबसे पहले परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा.
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से अभी तक इस भर्ती परीक्षा का शेड्यूल नहीं जारी किया गया है. कुल 1.03 लाख पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इस परीक्षा का आयोजन पहले अक्टूबर 2019 में प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना मामलों के कारण परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय पर नहीं हो किया जा सका.
परीक्षा का आयोजन नवंबर या दिसंबर 2021 में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भर्ती परीक्षा का आयोजन नवंबर या दिसंबर 2021 में किया जा सकता है. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथि घोषित होने के चार दिन बाद परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.
पेपर के बारे में
परीक्षा सीबीटी मोड पर आधारित होगी और परीक्षा का समय 90 मिनट का होगा. कुल 100 प्रश्न आएंगे. इस परीक्षा का आयोजन भी आरआरबी एनटीपीसी की तरह ही 15 भाषाओं में किया जाना है. सीबीटी 2021 में निगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई यानि 1/3 अंक काटे जाएंगे.
इस परीक्षा का आयोजन भी आरआरबी एनटीपीसी की तरह ही 15 भाषाओं में किया जाना है. परीक्षा के चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा.
एग्जाम में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल
-गणित (25 प्रश्न),
-सामान्य विज्ञान (25 प्रश्न),
-सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (30 प्रश्न) एवं
-सामान्य जानकारी एवं सामयिक विषय (20 प्रश्न) शामिल हैं.