बिहार विधानसभा के 100 साल पूरे होने पर विधानसभा में हो रहे शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) कल यानी बुधवार को पटना (Patna) पहुंचने वाले हैं. पटना आने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कई कार्यक्रम हैं जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथ ही यातायात में कई बदलाव किए गए हैं.
राष्ट्रपति विधानसभा के अलावा पटना महावीर मंदिर और पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा जाकर भी मत्था टेकेगे. यातायात में बदलाव की जानकारी अगर आपको नहीं है तो अगले दो दिनों तक आपको परेशानी हो सकते हैं.
जानिए किस रूट पर नही चलेगी गाड़ियां
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पटना पहुंचने और उनकी सुरक्षा को देखते हुए यातायात में कई बदलाव किए गए हैं. पटना एसएसपी ने निर्देश जारी करते हुए बदले गए रूटों की जानकारी दी है. 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति पटना के महावीर मंदिर और पटना सिटी गुरुद्वारा जाएंगे जिसे देखते हुए 21 अक्टूबर को सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक परिचालन पर कई पाबंदियाँ लगाई गई हैं.