आईआरसीटीसी का बहुप्रतिक्षित stock Split आज पूरा हो गया. कंपनी के एक शेयर पांच शेयर में विभाजित हो गए. मतलब अगर आपके पास आईआरसीटीसी के 10 शेयर रहे होंगे तो वे 50 शेयर हो गए होंगे. Stock Split के बाद IRCTC के शेयर आज 10 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. आज 10 बजे के आस-पास कंपनी के शेयर 11 फीसदी तेजी के साथ 920 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं. कल बुधवार को कंपनी के शेयर 4100 के ऊपर क्लोज हुए थे.
Stock Split से छोटे निवेशकों होंगे आकर्षित
Stock Split से छोटे निवेशक इसे खरीदने की तरफ आकर्षित होंगे. महंगा होने की वजह से छोटे निवेशक बड़े शेयरों को खरीदने से हिचकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, स्टॉक स्प्लिट के जरिए कोई कंपनी अपने आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या बढ़ाती है और वर्तमान शेयरधारकों को अधिक शेयर मिल जाते हैं. इसका प्रमुख लक्ष्य छोटे निवेशकों के लिए शेयरों को अफोर्डेबल बनाना होता है.
आईआरसीटीसी की इस पहल से खुदरा निवेशकों के लिए इसके शेयर खरीदना आसान हो जाएगा जिनकी मार्केट में करीब 45 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर स्प्लिट होने के बाद आईआरसीटीसी के शेयरों की संख्या 25 करोड़ से बढ़कर 125 करोड़ हो जाएगी और इसकी मार्केट में भागीदारी बढ़ेगी.
जोरदार रिटर्न
आईआरसीटीसी के शेयर अक्टूबर 2019 में लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद आईआरसीटीसी के शेयरों ने जोरदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 320 रुपए था. लिस्टिंग में यह शेयर लगभग दोगुने से ज्यादा होकर 800 के ऊपर लिस्ट हुआ. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से ही इसके भाव 320 रुपए के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 1300 फीसदी से ज्यादा उछल चुके हैं.
दो हफ्ते पहले कंपनी के शेयरों की कीमत 6000 रुपए के पार चली गई थी. उसके बाद स्टॉक में करेक्शन देखने को मिला. फिर स्टॉक 4000 हजार रुपए के आस-पास आ गया था. मात्र पिछले 2 साल में यह शेयर पांच गुना से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. अब स्प्लिट के बाद फिर से इसमें निवेश के मौके खुलते दिख रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट स्प्लिट के बाद भी इस शेयर में खरीदारी की राय दे रहे हैं. हालांकि उनका कहना है कि कुछ दिन ठहर शेयर का मोमेन्टम देखना जरूरी है.