पहले कोरोना की मार और अब बढ़ते पेट्रोल, डीजल गैस के दाम आम लोगों की जिंदगी पर भारी प्रभाव डाल रहे हैं। लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों स जेब का बजट डगमगा गया है। महीने के आखिरी दिन यानि रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी ताजा जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिलली में पेट्रोल की कीमत 109.34 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 115.15 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
मुंबई में डीजल की कीमत अब 106.23 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई हैं। दिल्ली में डीजल का रेट 98.07 रुपये प्रति लीटर पर है।
वहीं, मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पेट्रोल के दाम 121 रुपये प्रति लीटर बिक रहा रहा है। डीजल 110 रुपये प्रति लीटर के पार तक पहुंच गया है। बालाघाट में भी पेट्रोल का भाव 120 रुपये प्रति लीटर से अधिक है। बालाघाट में पेट्रोल का मूल्य 120.42 रुपये, जबकि डीजल 109.69 रुपये प्रति लीटर है।
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन जारी होती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।