धनतेरस और दिवाली से पहले सोने के दाम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। अनुमान से उलट इस हफ्ते के पांचवे और आखिरी कारोबारी दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। दरअसल धनतेरस (Dhanteras 2021) और दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर सोने-चांदी की खरीददारी बढ़ जाती है और कीमत में अमूमन बढ़ोतरी दर्ज की जाती है।
गौरतलब है कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी के कारण शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं करती है। जानकारों की मानें तो आने वाले एक दो दिनों सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखी जा सकती है।
शुक्रवार को सोना 271 रुपये की गिरावट के साथ 46887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को सोना 47158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 687 रुपये की गिरावट के साथ 63210 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
पिछले कारोबारी सत्र में यह 63897 रुपये प्रति किलो बंद हुई थी। इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरावट के साथ 1795 डॉलर प्रति औंस रह गया गया जबकि चांदी 23.89 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित रही।
पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 46887 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। इस तरह सोने की कीमत अब तक करीब 9000 रुपये गिर चुकी है। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खरीदारी का अच्छा मौका है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए Www.Ibja.Co पर देख सकते हैं।
हॉलमार्क देखकर ही खरीदें गोल्ड
आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
सोने पर हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है। इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।