राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली में हुई आतिशबाजी के बाद वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिससे हवा जहरीली हो गई। प्रदूषण के नुकसान से बचने को लोग मास्क लगाकर घरों से निकलना मुनासिब समझ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खतरे को देखते हुए स्कूलों व ऑफिसों को बंद करने का आदेश दिया है।
दिल्ली में गंभीर स्तर के प्रदूषण से दो बार आपातकालीन स्तर के हालात हो चुके हैं। सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में एक्यूआई स्तर शनिवार को 437 रहा और रविवार की सुबह 386 ,है जो कि गंभीर श्रेणी में है।
बढ़ते वायु प्रदूषण के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की सलाह के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इमरजेंसी बैठक बुलाई। बैठक में केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि राजधानी में बदतर होती एयर क्वालिटी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दो दिन लॉकडाउन का ऐलान करने का सुझाव दिया था।
कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से पॉल्यूशन कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने और सोमवार को रिपोर्ट देने को कहा था। इसके तुरंत बाद केजरीवाल सरकार हरकत में आई और शनिवार को ही कई अहम घोषणाएं कर दीं।