कोविड-19 (Covid-19) के बाद जब अर्थव्यवस्था (Economy) पटरी पर लौटने की तरफ बढ़ रही है, तो ऐसे में अमेरिका (US) में कर्मचारी नौकरियां छोड़ रहे हैं. मतलब कोविड के दौर में जहां नौकरियां जा रही थीं, वहीं अब लोग नौकरियों पर आ नहीं रहे हैं. जब बाजार मांग को पूरा करने और उसे भुनाने मे जुटा हुआ है, तब दुनियाभर में लाखों लोग बस यूं ही अपने काम को छोड़ते जा रहे हैं. खास बात यह है कि नौकरी छोड़ने वाले ज्यादातर लोगों के पास हाथ में कुछ भी नहीं है, ना ही उन्हें यह पता है कि वह क्या करने वाले हैं. लेकिन फिर भी इस्तीफा देने का दौर जारी है. यानी काम तो है पर करने वाला नदारद है.
कितने लोगों ने अपना काम छोड़ा
अमेरिका के श्रम विभाग के डेटा की मानें तो इस साल करीब 3 करोड़ 40 लाख लोगों ने अपनी नौकरी को अलविदा कह दिया. लेकिन खास बात यह है कि नौकरी छोड़ने का सिलसिला इस साल अप्रैल के बाद ज्यादा बढ़ा. ठीक उसी वक्त जब अर्थव्यवस्था, अपनी व्यवस्था में लौटने की तैयारी कर रही थी. तब से लेकर अब तक करीब ढाई करोड़ लोग नौकरी छोड़ चुके हैं. लोगों के नौकरी छोड़ने की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सितंबर में 44 लाख लोगों ने नौकरी छोड़ी, अगस्त में 43 लाख लोग काम पर नहीं लौटे. सितंबर में जहां 1 करोड़ 40 लाख नौकरियां मौजूद थीं, वहीं अगस्त में यह आंकड़ा 1 करोड़ 60 लाख पर था.
रिपोर्ट बताती हैं कि लगातार 4 महीनों तक 1 करोड़ से ज्यादा नौकरियां खाली थीं, वहीं महामारी से पहले उच्चतम संख्या 75 लाख थी. सितंबर के महीने में 77 लाख लोग बेरोजगार थे और नौकरियां इससे ज्यादा मौजूद थी. इसी तरह महामारी के पूर्व की तुलना में 50 लाख कम लोग नौकरियां तलाश रहे थे.