दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) तिहाड़ जेल के अंदर आए 200 करोड़ रुपये की उगाही करने वाले महाठग सुकेश चंद्र शेखर, उसकी पत्नी लीना और बाकी आरोपियों खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. 2 नवंबर को अदालत ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया था अब इस मामले की अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी.
दिल्ली पुलिस की EOW ने अदालत में सुकेश और इस रैकेट में शामिल बाकी लोगों के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें पुलिस ने कहां है कि महाठग सुकेश चंद्र शेखर ने जालसाजी के जरिए करोड़ो रूपये कमाने और ऐसो आराम की जिंदगी जीने की बात कबूल की है.
चार्जशीट के मुताबिक सुकेश ने ये बात भी कुबूल की है कि उसे लग्जरी कारों, महंगी घड़ियों, नए-नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और ऐशोआराम की शाही ज़िंदगी जीने का शौक है इसी वजह से उसने जल्द पैसा कमाने के के लिए क्राइम की दुनिया में जाने का फैसला किया. EOW की चार्जशीट की माने तो जब सुकेश तिहाड़ जेल में बंद था उस दौरान उसने घूस देकर जेल के कर्मचारियों को अपने पक्ष में कर लिया.